सूचना केंद्र झुंझुनूं में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला, स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे; जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर होगा बड़ा जन आंदोलन।
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सूचना केंद्र झुंझुनूं में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति को मीटिंग हुई। मीटिंग को अध्यक्षता वयोवृद्ध किसान नेता फूलचंद ढेवा ने की। मीटिंग का संचालन एडवोकेट फूलचंद बर्बर ने किया। जिसमे सर्वसम्मति से तय किया गया कि किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर 17 अगस्त को अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक कन्वेंशन किया जाएगा। इस कन्वेंशन में जिले के तमाम जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बिजली उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कन्वेंशन में स्मार्ट मीटर के खिलाफ व्यापक रणनीति बनाकर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस अवसर पर तहसील वाइज जिम्मेदारियां तय कर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। मीटिंग में सुलताना में गरीबों पर बिजली विभाग द्वारा दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। अन्यथा आर—पार की लड़ाई लड़ेंगे। लड़ेंगे मरेंगे लेकिन स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। बैठक में जैसलमेर जिले में स्मार्ट मीटर जबरन लगाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा पुलिस मुहैया करवा कर जोर जबरदस्ती करने की कड़ी आलोचना की। आगामी 20 अगस्त के जिला बंद का भी बैठक में समर्थन किया। मीटिंग में रामचंद्र कुलहरि, राजेश बिजारनियां, बिलाल कुरैशी, राजेंद्र फौजी, सुरेश महला, कॉमरेड शीशराम, कैप्टेन मोहनलाल, सहीराम जाखड़, एडवोकेट बजरंगलाल, पोकरमल झाझड़िया, प्रदीप चंदेल, करणीराम, मनफूलसिंह, रामविलास मूंड, सहदेव कस्वां, रामविलास मूंड और महिपाल पूनियां ने विचार रखे।