झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बुधवार को नालसा द्वारा जारी योजना वीर परिवार सहायता योजना 2025 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड झुंझुनूं के कार्यालय में विधिक साक्षरता क्लिनिक का उद्घाटन जिला एवं सेशन न्यायाधीश डालसा अध्यक्ष दीपा गुर्जर द्वारा रिबन काटकर विधिवत तौर पर किया गया। दीपा गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) अब सैनिकों और उनके परिवारों को देश के किसी भी कोने में कानूनी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगा। अगर कोई जवान देश के किसी भी कोने में तैनात है और उसके गृह राज्य में किसी भी प्रकार का विधिक मामला चल रहा है तो उसके बाबत विधिक सलाह व विधिक सहायता पैरवी उक्त योजना के तहत प्राप्त जा सकेगी। झुंझुनूं जिला सैनिक बाहुल्य जिला है। जिसमें ऐसे क्लिनिक की आवश्यकता है। डालसा सचिव एडीएजे डॉ. महेंद्र के. सिंह सोलंकी ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड झुंझुनूं के सहयोग से विधिक साक्षरता क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। उक्त क्लिनिक पर रिटायर्ड फौजी को पीएलवी तथा पैनल अधिवक्ता का प्रशिक्षण दिया जाकर नियुक्त किया जाएगा ताकि समयबद्ध फौजी जवानों को निशुल्क विधिक सहायता—सलाह मिल सकेगी। ताकि वे अपनी ड्यूटी चिंतामुक्त होकर कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल पूनियां एवं उनके कार्यालय के कर्मचारी व रिटायर्ड फौजी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ आदि उपस्थित हुए।