झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को बच्चों में दिल के छेद यानी हृदय रोगियों की स्क्रीनिंग होगी।सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि पल्स हॉस्पिटल झुंझुनूं में सोमवार बच्चों में दिल के छेद की बीमारी की स्क्रीनिंग महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रेरणा भट्ट द्वारा की जाएगी। जिसके बाद आगे निशुल्क ऑपरेशन की डेट दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि अभिभावक, माता पिता, टीचर आदि सभी ध्यान दे। उनके यहां कोई ऐसा बच्चा है जिसको दिल में छेद की बीमारी के लक्षण हैं या आरबीएसके टीम ने स्कूल, आंगनबाड़ी या मदरसों में जाकर स्क्रीनिंग कर सलेक्ट किया है। उसे जरूर सोमवार को पल्स हॉस्पिटल भेजे। ताकि आगे का उपचार संभव हो सके।