सेवा, समर्पण और संगठन के संकल्प के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी का शपथ ग्रहण समारोह सादगी, गरिमा और उल्लास के वातावरण में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। दीप प्रज्वलन समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3090 के गवर्नर रोटेरियन भूपेश मेहता, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप चौहान, एसएस वशिष्ठ, आग्रोहा विकास ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश बंसल तथा लॉयन्स क्लब अध्यक्ष रामनिवास मांडण, जेपी गर्ग थे।
मुख्य अतिथि भूपेश मेहता ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अरुण गुप्ता को अध्यक्ष, भारतेन्दू सैनी को सचिव, हितेश सिंघल को कोषाध्यक्ष तथा बसंत जमालिया को संयुक्त सचिव के रूप में शपथ ग्रहण करवाई गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सेवा, ईमानदारी और समाज कल्याण के मूल्यों को निभाने का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3090 के गवर्नर रोटेरियन भूपेश मेहता ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब की वैश्विक पहचान, सेवा भाव और सामाजिक सरोकारों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रोटरी केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने नवनियुक्त टीम को सेवा प्रकल्पों की दिशा में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप चौहान और अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने क्लब के आगामी लक्ष्यों और संभावित सेवा गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सहायता, रक्तदान शिविर आदि की योजनाओं की चर्चा की और सदस्यों से सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्लब के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा की दिशा में प्रभावी पहल करेंगे। उन्होंने टीम के साथ मिलकर रोटरी की परंपरा को बनाए रखने और नए आयाम जोड़ने का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम के अध्यक्ष अरूण गुप्ता, सचिव भारतेन्दू सैनी, कोषाध्यक्ष हितेश सिंघल में सभी अतिथियों और सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। समारोह का संचालन पुरूषोत्तम बंसल ने कुशलतापूर्वक किया। सचिव भारतेन्दू सैनी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, पुरूषोत्तम बंसल, अमित गोयल, अमन गुप्ता, अमन गुप्ता, , राधेश्याम सिंगला, डॉ. पवन मिड्ढ़ा, गोपीकृष्ण दाधीच, प्रखर मिड्ढ़ा, महक, जीतू मोदी, मानवेन्द्र सिंह, दिनेश बंसल, दिनेश जुनेजा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।