6 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की रणनीति तय, शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की जिला शाखा, समस्त उपशाखाओं की कार्यकारिणी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिटी झुंझुनूं में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक मंडल के सदस्य रणवीर गोदारा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 24 अगस्त को रामगंज मंडी कोटा में संगठन की प्रस्तावित विशाल रैली संबंधित तैयारी और उसी क्रम में छह अगस्त को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं प्रदर्शन करने के लिए जिले के सभी शिक्षक साथियों से संपर्क करना एवं अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करना था। रणवीर गोदारा ने बताया कि शिक्षक स्थानान्तरण नीति लागू कर स्थानांतरण करने, 2007-08 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति, तृतीय वेतन शृंखला अध्यापकों की पदोन्नति सहित शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। परंतु शिक्षा मंत्री के ओएसडी एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने प्रमुख मांगों को लेकर सरकार के साथ संगठन की वार्ता करवाने को लेकर लिखित में पत्र जारी किया था। परंतु लगभग चार माह गुजर जाने के बाद भी सरकार व शिक्षा मंत्री ने संगठन को वार्ता के लिए नहीं बुलाकर वादाखिलाफी की है। सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी कोटा में 24 अगस्त को विशाल रैली का आयोजन करेगा। जिला अध्यक्ष अशोक कुलहरि ने बताया कि इसी क्रम में छह अगस्त को दोपहर तीन बजे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा जाएगा। प्रदेश सह संगठन मंत्री सुरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि ज्ञापन एवं प्रदर्शन में अधिक से अधिक शिक्षक उपस्थित हो। इसके लिए ईमानदारी से पूरा प्रयास करें। बैठक में सुभाष डैला, ब्लॉक अध्यक्ष झुंझुनूं रतिराम धींवा, ब्लॉक अध्यक्ष चिड़ावा अमित बराला, ब्लॉक अध्यक्ष नवलगढ़ नरेंद्र झाझड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष अलसीसर रामसिंह राहड़, पिलानी से रामकरण सैनी, विकास बुडानिया, अमरसिंह डूडी, विनोदकुमार भड़िया, धर्मवीर बलौदा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।