खिरोड़।श्रावण के महीने में तीर्थ स्थलों से कांवड़ लेकर भगवान शंकर को कांवड़ चढ़ाने वाले अनेक भक्त हुए है। मगर आज आपको ऐसे भक्त से मिलाते हैं। जो सपाटा कांवड़ लेकर लोहार्गल धाम से खिरोड़ पहुंचेगा और सोमवार सुबह भगवान शंकर को कांवड़ में लाया हुआ जल चढ़ाएगा। खिरोड़ कस्बे के माधोपुरा मोहल्ले का निवासी राहुल कांटीवाल लोहार्गल धाम से सपाटा कांवड़ लेकर खिरोड़ पहुंचेगा। राहुल कांटीवाल रविवार दोपहर को खिरोड़ से रवाना होकर लोहार्गल धाम पहुंचा और लोहार्गल धाम के सूर्य कुंड में स्नान करके सूर्य कुंड के गोमुख से कांवड़ में जल भरकर वापिस खिरोड़ सपाटा कावंड़ लेकर पहुंचेगा और सोमवार सुबह भगवान शंकर को जल चढ़ाएगा। राहुल कांटिवाल ने बताया कि वह जैसे दंड बैठक निकालकर कसरत करते हैं उसी तरह लोहार्गल के सूर्यकुंड से लेकर खिरोड़ तक दंड बैठक निकालता हुआ सपाटा कांवड़ लेकर खिरोड़ पहुंचेगा। इधर मुख्य बाजार में सपाटा कांवड़ लेकर आने वाले राहुल कांटीवाल का सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह मेड़तिया ने स्वागत करके लोहार्गल के लिए रवाना किया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं युवा मौजूद रहे।