घंटेल स्थित त्रिनेत्र योग धाम में टेलेंट्स विला, चूरू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गीत, कविता, ग़ज़ल और लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां
चूरू। टेलेंट्स विला, चूरू की ओर से रविवार को घंटेल के पास स्थित त्रिनेत्र योग धाम में राजस्थानी थीम पर आधारित ओपन माइक शो का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न रचनाकारों और कलाकारों ने राजस्थानी गीत, कविता, ग़ज़ल, लोकगीत, स्टोरी टेलिंग और म्यूज़िकल प्रस्तुतियों से लोकसंस्कृति को जीवंत कर दिया।राजस्थानी वेशभूषा में सजे कलाकारों की भावनात्मक प्रस्तुतियों के साथ मंच पर महिलाओं ने लोकनृत्य कर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मोनिका पंवार द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी गीत से हुई। हास्य कवि आशीष गौतम “आशु” की चुटीली कविताओं ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।लोकगीतों की प्रस्तुतियों में अनिता और मीना सीलू राजलदेसर की आवाज़ ने खूब तालियां बटोरी। अनूप सैनी “बेबाक”, अंकुशा बुंदेला, हेमंत, मोनिका चारण, राहुल जय, मनीष शर्मा, सुलोचना पटेल, निरुल शर्मा, सिराज, राजेंद्र सिंह देपालसर, शौर्य शर्मा, प्रशांत प्रजापत, लीलाधर कथक सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।भगवती पारीक (श्रीडूंगरगढ़) और पूनम शर्मा (चूरू) की राजस्थानी गीत और कविता की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हास्य प्रस्तुतियों में संदीप जांगिड़, पिंटू शर्मा भारतीय और तरुण शर्मा ने मंच पर हास्य की बौछार कर दी।मनमोहक रचनाओं के साथ मुकेश कुमार मनमौजी, रोहिताश घायल, पूर्वाक्षी सैनी, रितेश प्रजापत, अन्नु, ओम भगतानी, विक्की बजाज, शीशराम जाखड़, प्रवीण दानोदिया सेहला, मनराज कांटीवाल मेघसर और पारुल शर्मा ने राजस्थानी कविता, गीत और ग़ज़लों के माध्यम से कार्यक्रम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।वाद्य यंत्र वादन में नुरुल और बांसुरी वादन में भरत सैनी ने श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन अनिल रजन्यंश और भगवती पारीक ने किया।टेलेंट्स विला के संस्थापक प्रदीप कथक ने कहा कि यह मंच केवल प्रदर्शन का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कृति, जड़ों और भावनाओं से जुड़ने का अवसर है।धाम के योगाचार्य मनोज शर्मा ने भी राजस्थानी गीत के माध्यम से अपने विचार रखे।कार्यक्रम में सहयोग के लिए योगिनी आशा अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, योगाचार्य मनोज शर्मा और विनीता शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिवराज न्यामा, ओमप्रकाश देवरा और शायर देवी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में विशाखा, खुशी, आदित्य, हर्षित, नीलम, मयंक, ओजस्वी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।