सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में गूंजा ॐ नमः शिवाय

0
80
Screenshot

श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक और रुद्राभिषेक, गढ़ स्थित बालाजी मंदिर व महा मंगलेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, पूजा-अर्चना से वातावरण हुआ भक्तिमय

चूरू। गढ के आगे प्राचीन बालाजी मंदिर के शिवालय में सावन माह के चोथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक व रूद्राभिषेक भगवान शिव को रिझाया। पुजारी श्याम वशिष्ठ आदि ने की पूजा अर्चना कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के फल, मेवा व पुष्प चढाकर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी राजेश स्वामी व निरंजन ने बताया कि मंदिर में राम दरबार, अंजनी माता, इस मौके पर सब्जी मण्डी स्थित महा मंगलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर देश व राज्य में खुशहाली की मंगल कामना की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने ओम शिव ओम शिव के जाप से भगवान शिव को रिझाया। मंदिर के पुजारी अनिल पारीक ने बताया कि मंदिर में शाकंभरी माता, सरस्वती माता, अंजनी माता व लक्ष्मी माता आदि की श्रद्धालुओं ने महा आरती कर पुजा अर्चना की।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here