श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक और रुद्राभिषेक, गढ़ स्थित बालाजी मंदिर व महा मंगलेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, पूजा-अर्चना से वातावरण हुआ भक्तिमय
चूरू। गढ के आगे प्राचीन बालाजी मंदिर के शिवालय में सावन माह के चोथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक व रूद्राभिषेक भगवान शिव को रिझाया। पुजारी श्याम वशिष्ठ आदि ने की पूजा अर्चना कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के फल, मेवा व पुष्प चढाकर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी राजेश स्वामी व निरंजन ने बताया कि मंदिर में राम दरबार, अंजनी माता, इस मौके पर सब्जी मण्डी स्थित महा मंगलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर देश व राज्य में खुशहाली की मंगल कामना की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने ओम शिव ओम शिव के जाप से भगवान शिव को रिझाया। मंदिर के पुजारी अनिल पारीक ने बताया कि मंदिर में शाकंभरी माता, सरस्वती माता, अंजनी माता व लक्ष्मी माता आदि की श्रद्धालुओं ने महा आरती कर पुजा अर्चना की।