खिरोड़।लोहार्गल के देवनारायण मंदिर रविवार को हीरामल देव महाराज के भक्तों का चार अगस्त सोमवार को होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिए बैठक हुई। कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत सांवताराम महाराज होंगे। देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि चार अगस्त को राज्य स्तर का भक्तों का सबसे बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें शेखावाटी सहित प्रदेश भर के हीरामल देव महाराज के भक्त, भैंरुजी महाराज के भक्त शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर किरोड़ी धाम के गुरु भक्त सहित सभी लोगों ने व्यवस्थाओं की तैयारी की।