ज्योति कलश यात्रा का हनुमानगढ़ जंक्शन पर भव्य स्वागत

0
11

पुष्प वर्षा व शेक भंडारे से की गई श्रद्धालुओं की सेवा

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित अखण्ड-दीपक प्राकट्य शताब्दी एवं परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा का सोमवार को हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास स्थानीय दुकानदारों व श्रद्धालुओं द्वारा अत्यंत श्रद्धा, उत्साह व भक्ति भाव से स्वागत किया गया।इस अवसर पर नरेश पुरोहित एवं गोपाल शर्मा शेरू के नेतृत्व में भव्य पुष्प वर्षा की गई और श्रद्धालुओं के लिए मैंगो शेक व अमरूद शेक का भंडारा लगाया गया। दुकान संचालकों व आम नागरिकों ने मिलकर यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं को शीतल शेक वितरित कर सेवाभाव का परिचय दिया।सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लेते हुए क्षेत्र में समरसता, शांति व सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया। लोगों ने अखण्ड दीप प्रज्वलित कर अपने घर-परिवार व समाज की उन्नति, राष्ट्र कल्याण और वैचारिक शुद्धि की कामना की। कलश यात्रा में महिलाएं, युवा व वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।नरेश पुरोहित ने बताया कि यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में संस्कार, सद्भाव और जागरूकता फैलाने का एक विराट अभियान है। उन्होंने कहा कि परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के जीवन मूल्य आज के युग में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उनकी स्मृति में आयोजित यह यात्रा नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, साधना और सेवा से जोड़ने का माध्यम बन रही है।गोपाल शर्मा शेरू ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा चलाया जा रहा यह शताब्दी महोत्सव आत्म-निर्माण और समाज-निर्माण की दिशा में एक बड़ा संकल्प है। आने वाले समय में यह यात्रा जिले के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरेगी, जिसमें और अधिक श्रद्धालु जुड़ेंगे।स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों ने इस प्रकार की आध्यात्मिक गतिविधियों को नगर के लिए गौरव का विषय बताया और भविष्य में भी ऐसी सेवाओं में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।इस मौके पर गोपाल शर्मा, नरेश पुरोहित ,हरीश व्यास, रिषभ चौधरी, पंकज शर्मा, श्रवण कुमार, प्रकाश चंद, मनोज गोसाई, गोविन्द, राजेश कुमार, विजय सिंधी, सुभाष, रंजीत तंवर व अन्य दुकानदार मौजूद थे।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here