झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्वर्गीय बाबूलाल टीबड़ा की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर पवन महाराज महंत श्री रुपाणा धाम भीमसर की प्रेरणा से इंदिरा नगर स्थित टीबड़ा आई हॉस्पिटल में पांच अगस्त मंगलवार को एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदकिशोर टीबड़ा एवं हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. रमाकांत टीबड़ा अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में जांच, दवाइयों एवं चश्मों का निशुल्क वितरण तथा ऑपरेशन में विशेष छूट दी जाएगी। टीबड़ा हॉस्पिटल झुंझुनूं में नियमित रूप से आंखों की तकलीफ के ईलाज़ की सुविधा है। इस कैंप में डॉ. रमाकांत टीबड़ा द्वारा भी सेवा दी जाएगी। डॉ. रमाकांत टीबड़ा द्वारा जोड़ों की नसों व घुटने के घिसाव से संबंधित तकलीफों के साथ रीढ़ व स्लिप डिस्क से संबंधित इलाज व परामर्श दिया जाएगा। शिविर पांच अगस्त मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा। इस अवसर पर आरजीएचएस, ईसीएचएस, आयुष्मान, ईएसआईसी व स्मार्ट टीपीए कार्ड धारकों का ऑपरेशन कैशलेस किया जाएगा। शिविर का आयोजन भीमसारिया परिवार द्वारा किया गया है। अधिक जानकारी के लिए 9672147111, 8952964000, 9785756001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।