राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

0
78

शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान, चूरू के सोती आदर्श विद्या मंदिर में हुई बैठक में पदोन्नति, स्थानांतरण, वेतन विसंगति सहित कई मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

चूरू। स्थानीय सोती आदर्श विद्या मंदिर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पर्यवेक्षक सुशीला कस्वां के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीडिया प्रभारी व सभाध्यक्ष विकास पारीक ने बताया कि जिलाध्यक्ष शर्मा ने बैठक में विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देते हुये तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी संवर्गों के स्थानांतरण, समय पर पदोन्नति, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, जिले में ग्रीष्मावकाश का वेतन व नियुक्ति तिथि से समस्त परिलाभ, क्रमोन्नत विद्यालयों में पद सृजन, वेतन व्यवस्था, शारीरिक शिक्षकों व कॉमर्स के शिक्षकों की नियमित पदोन्नति, कंप्यूटर अनुदेशकों की समस्याएं, वेतन विसंगति व खेमराज कमेटी की सिफारिशें लागू करने, 8,16,24 व 32 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर एसीपी व शिक्षक के सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नति अनिवार्य करने, पदोन्नति परित्याग पर दंड व्यवस्था हटाकर समस्त लाभ देने, सदस्यता अभियान की समीक्षा, उपशाखा चुनाव और जिला सम्मेलन की तिथी निर्धारण, हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ, हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान, संकल्प दिवस मनाने, एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अधिवेशन सहित संगठन के प्रणेता स्व. जयदेव पाठक के जन्मशताब्दी वर्ष के समापन समारोह पर 17 अगस्त को जयपुर में होने वाले कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मंत्री योगेश कुमार छिम्पा ने स्थानांतरण के लिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान का स्वागत करते हुए संघर्ष के लिए जिले के कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील की। मीडिया सह प्रभारी कन्हैयालाल सैनी व पंकज पंचलंगिया ने बताया कि पर्यवेक्षक सुशीला कस्वां ने संघर्ष की इस कड़ी में 7 अगस्त को उप शाखा कार्यकारिणी द्वारा उपखंड अधिकारी और 14 अगस्त को विधायक व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से देने का आह्वान किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष बनवारीलाल जांगिड़, रतनगढ़ से ओमप्रकाश महर्षि, जगनाराम, सरदारशहर से जगदीश जोशी, रमेश सैनी, सुशील गोस्वामी, आशाराम, मनोज गौड़, राजगढ़ से बीरबल शर्मा, द्वारका प्रसाद, अमित छींपा, सुजानगढ़ से कमल जाखड़, मनोज शर्मा, कन्हैया लाल सिंगोदिया, रंजन अत्री, रामोतार शर्मा, चूरू से प्रभुदयाल सिंगोदिया, होशियार चंद्र सारस्वत, जिला महिला उपाध्यक्ष रेणु सुईवाल, देवकीनंदन स्वामी, सुरेंद्र परिहार, अनुपम सैनी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here