चूना फाटक से 100 फुट रोड तक बदबूदार पानी, एक वर्ष से नहीं मिला समाधान
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
नगर परिषद हनुमानगढ़ के वार्ड नं. 51 के नागरिक लंबे समय से सीवरेज के गंदे पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। सेक्टर नंबर 6 से होते हुए 100 फुट रोड और चूना फाटक तक सीवरेज का बदबूदार पानी लगातार बह रहा है, जिससे आमजन का जीना दूभर हो गया है। क्षेत्र में इस समस्या को लेकर पार्षद सुरेश धमीजा ने एडीएम हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपकर तुरंत समाधान की मांग की है। वार्डवासी एडवोकेट शशांक भुवाल ने बताया कि यह समस्या पिछले एक वर्ष से लगातार बनी हुई है। सेक्टर 6, वाटिका क्षेत्र और 100 फुट रोड के बीच बने सीवरेज चैम्बरों से लगातार पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जो न केवल बदबू फैला रहा है बल्कि मच्छरों के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार निरीक्षण किए गए और समस्या को सुलझाने के प्रयास भी किए गए, लेकिन कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं हो सका है।पार्षद का कहना है कि सीवरेज व्यवस्था का ठेका अजमेर की एक एजेंसी को दिया गया है, जिसे हनुमानगढ़ की स्थानीय स्थिति की समझ नहीं होने के कारण समस्याएं और भी विकराल हो गई हैं। एजेंसी द्वारा बार-बार की गई असफल मरम्मत के चलते अब स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। क्षेत्रवासियों के लिए अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। व्यापारी वर्ग का भी कहना है कि ग्राहक गंदगी व बदबू के कारण दुकानों तक नहीं पहुंच रहे।पार्षद सुरेश धमीजा ने एडीएम से आग्रह किया है कि वे स्वयं वार्ड का दौरा कर स्थिति का जायजा लें और ठेकेदार एजेंसी को जिम्मेदार ठहराते हुए स्थायी समाधान सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रवासियों को विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।