झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के लाखों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बीसवीं किस्त शनिवार को जारी की गई। जिसमें झुंझुनूं जिले के लगभग ढाई लाख किसानों के खाते में लगभग 50 करोड़ रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर पर किया गया। जिसमें किसानों ने प्रधानमंत्री का सीधा संबोधन सुना। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि यह योजना किसानों के लिए आत्म निर्भर बनने की दिशा में कारगर साबित हो रही है। इस योजना से किसानों के खाते में सीधे राशि का ट्रांसफर किया जा रहा है। जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और किसान बिना किसी बिचौलिए के सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। जिससे किसान खाद, बीज, सिंचाई और अन्य आवश्यक जरूरतों को समय पर पूरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को आत्मनिर्भर किसान की दिशा में बड़ा कदम बताया और किसानों से अपील की कि वे सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ लें। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानंद ने बताया कि केंद्र पर इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें जिले के लगभग 106 किसानों ने भाग लिया और कार्यक्रम के बाद किसानों को खरीफ मौसम में फसल उत्पादन में ध्यान रखने योग्य की बातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किसानों को कीट वैज्ञानिक डॉ. सहदेव सिंह, डॉ. रशीद खान एवं राजेंद्र नागर ने भी कृषि से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की।