बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा
चूरू। जिले की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने शनिवार को जहारपुरा रेलवे स्टेशन से एक 13 वर्षीय नाबालिग बालक को सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह बच्चा रेवाड़ी से बीकानेर जा रही ट्रेन में सफर कर रहा था और संभवत: अनजाने में जहारपुरा स्टेशन पर उतर गया था। सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बालक को संरक्षण में लेकर चूरू लाई।चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नाबालिग स्टेशन परिसर में अकेला घूम रहा है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक को सुरक्षित निकाला और कार्यालय में उसकी प्रारंभिक काउंसलिंग की गई। उन्होंने बताया कि बच्चा नेपाली मूल का प्रतीत होता है, लेकिन भाषा की समस्या के कारण उसकी पृष्ठभूमि की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। हेल्पलाइन टीम उसकी पहचान और परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है। रेस्क्यू के बाद बच्चे का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ताकि चिकित्सकीय सहायता की जरूरत का पता चल सके। बालक को जल्द ही बाल कल्याण समिति चूरू के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।फिलहाल बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और प्रशासन उसके भविष्य व पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।