चूरू की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने जहारपुरा रेलवे स्टेशन से 13 वर्षीय नाबालिग बालक का किया सुरक्षित रेस्क्यू

0
72

बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा

चूरू। जिले की चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने शनिवार को जहारपुरा रेलवे स्टेशन से एक 13 वर्षीय नाबालिग बालक को सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह बच्चा रेवाड़ी से बीकानेर जा रही ट्रेन में सफर कर रहा था और संभवत: अनजाने में जहारपुरा स्टेशन पर उतर गया था। सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बालक को संरक्षण में लेकर चूरू लाई।चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नाबालिग स्टेशन परिसर में अकेला घूम रहा है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक को सुरक्षित निकाला और कार्यालय में उसकी प्रारंभिक काउंसलिंग की गई। उन्होंने बताया कि बच्चा नेपाली मूल का प्रतीत होता है, लेकिन भाषा की समस्या के कारण उसकी पृष्ठभूमि की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। हेल्पलाइन टीम उसकी पहचान और परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है। रेस्क्यू के बाद बच्चे का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ताकि चिकित्सकीय सहायता की जरूरत का पता चल सके। बालक को जल्द ही बाल कल्याण समिति चूरू के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।फिलहाल बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और प्रशासन उसके भविष्य व पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here