पिलानी के लिए 35.57 करोड़ रूपए की शहरी जल योजना को मंजूरी

0
9

भाजपा नेता राजेश दहिया ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

चिड़ावा।राज्य सरकार ने अमृत 2.0 योजना के तहत पिलानी कस्बे की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 35.57 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इस योजना के तकनीकी प्रस्ताव को भी तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 33.87 करोड़ रुपये के कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत्त झुंझुनूं ने क्षेत्रीय कार्यालय सीकर को भेजे पत्र में बताया है कि इस राशि का उपयोग पिलानी कस्बे में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने में किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार इस योजना में 26.5 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जल वितरण प्रणाली को बेहतर बनाया जाएगा। 1350 किलोलीटर क्षमता के सीडब्ल्यूआर और 1000 किलोलीटर ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पंप हाउस, बाउंड्री वाल और 4500 घरों में नई जल कनेक्शन व्यवस्था भी की जाएगी। योजना में पांच वर्षों के संचालन और रखरखाव का खर्च भी शामिल है। इसके लिए 1.61 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। परियोजना की कुल लागत में आकस्मिक व्यय और विद्युत कनेक्शन के लिए भी बजट का प्रावधान रखा गया है। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, सहायक अभियंता बलचंद सैनी, कार्यकारी अभियंता सुमित चौधरी और अतिरिक्त मुख्य अभियंता रमेश कुमार राठी समेत विभागीय अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा है। स्वीकृति मिलते ही पिलानी और आसपास के शहरी क्षेत्रों में पेयजल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में तेजी से काम शुरू किया जाएगा। इस योजना की स्वीकृति की जानकारी भाजपा नेता राजेश दहिया ने चिड़ावा में प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को लिखे पत्रों आदि की जानकारी देते हुए बताया कि वे लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। दहिया ने प्रेस वार्ता में मीडिया को पत्र उपलब्ध करवाए है। जिसमें उन्होंने 5 सितंबर 2024 को पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पिलानी क्षेत्र की समस्या समाधान की दिशा में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के तहत स्वीकृतियों की मांग की थी। इसके जवाब में 23 सितंबर 2024 को पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने दहिया को आश्वस्त किया था कि वे समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रहे है। अब इसकी स्वीकृति मिलने के बाद खुशी का माहौल है।

सीएम और पीएचईडी मंत्री का जताया आभार

दहिया प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने पिलानी में पानी की महत्ती आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पत्र लिख कर व गिरते जल स्तर की चिंता लेकर व्यक्तिगत अवगत करवाया। पिलानी पधारने पर दहिया ने पीएचईडी मंत्री से गहन चिंतन मंथन किया और लिखित पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि झुंझुनूं जिले एक बड़े हिस्से को मंड्रेला होते हुए ही पानी मिल रहा है और पिलानी को पानी नहीं मिल रहा है। जबकि मंड्रेला पिलानी विधानसभा का कस्बा है। इसलिए पिलानी को मंड्रेला से सीधा पानी मिलना चाहिए। इसके तहत पिलानी की बहुप्रतीक्षित जलापूर्ति परियोजना (यूडब्लूएसएस) को अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत बड़ी स्वीकृति मिली है। पूर्व में 27.28 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त इस योजना को अब राज्य सरकार द्वारा बढ़ाकर 35.58 करोड़ कर दिया गया है। यह स्वीकृति राज्य उच्चाधिकार प्राप्त संचालन समिति (एसएचपीएससी) की 9वीं बैठक में दी गई। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने लगातार राज्य स्तर पर पत्राचार व अनुवर्ती कार्रवाई की। जिसके फलस्वरूप यह राशि स्वीकृत हुई। राजेश दहिया ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पिलानी के नागरिकों के लिए जल संकट से स्थायी राहत देने वाली साबित होगी। दहिया ने कहा कि यह निर्णय विकास, विश्वास और समर्पण की जीत है। पिलानी की जनता को अब पीने के पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है। जिन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर शीघ्र स्वीकृति प्रदान की।

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here