आकांक्षा हाट में डिजिटल फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी एडिटिंग का दिया प्रशिक्षण, 06 अगस्त तक चलेगा आंकाक्षा हाट

0
35

सादुलपुर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिले के राजगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हो रहे आकांक्षा हाट में शनिवार को राजीविका महिलाओं को डिजीटल फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण दिया गया। डीपीएम दुर्गा देवी ढाका ने बताया कि आकांक्षा हाट 06 अगस्त, 2025 तक चलेगा। आंकाक्षा हाट में आमजन से मेले को लेकर अत्यंत उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए हर्बल साबुन, सुरमा, पंखियां, आसन-दरियां, अचार, अगरबत्ती, लोहे के बर्तन, बड़ी, वुडन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स आदि हस्तनिर्मित उत्पादों आकर्षण का केन्द्र हैं।उन्होंने बताया कि शनिवार को आर्यन द्वारा डिजिटल फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी एडिटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने यह बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को किस प्रकार उत्पाद की ब्रांडिंग एवं बिक्री के लिए प्रभावी रूप से उपयोग में लाया जा सकता है। यह प्रशिक्षण उपस्थित महिलाओं एवं कारीगरों के लिए उनके उत्पादों के विक्रय व मार्केटिंग में अत्यंत उपयोगी साबित होगा। इस दौरान डीटीई रमेश कुमार शर्मा, कृष्ण भाकर, सुरेन्द्र पूनिया सहित राजीविका स्टाफ एवं आमजन उपस्थित रहे।

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here