अन्न बचाओ, समृद्धि पाओ- डॉ. पितराम सिंह

0
13

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजपूताना शिक्षा मंडल द्वारा संचालित शाह मार्केट स्थित जीबी मोदी पब्लिक स्कूल में अन्न बचाओ समृद्धि पाओ इस अभियान के तहत रिटायर्ड प्रधानाचार्य डॉ. पितरामसिंह ने बताया कि किसी भी उत्सव या शादी में अन्न नष्ट न करके किसी जरूरतमंद गरीबों को देना चाहिए। ताकि उनकी जरूरत पूरी हो सके। इस अभियान का उद्देश्य भोजन की बचत करना और जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाना है। साथ ही साथ अन्य सभी लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करना कि वह कभी भी जूठन न छोड़े ताकि मां अन्नपूर्णा का अपमान न हो। इससे समाज में सहयोग की भावना बढ़ेगी। अंत में डॉ. पितरामसिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और समस्त स्टाफ को उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधानाचार्या रंजना मित्तल ने आभार व्यक्त किया।

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here