एपीएस स्कूल चिड़ावा के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मैडल

0
9

चिड़ावा।एपीएस स्कूल चिड़ावा के खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल जीते। प्रधानाचार्य सुनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अलवर के परशुराम इनडोर हॉल में आयोजित द्वितीय सरिस्का ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने झुंझुनूं जिला ताइक्वांडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच गोल्ड, 10 सिल्वर एवं छह ब्रॉन्ज पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के खिलाड़ी वासु सोमरा, दक्ष गरसा, सिद्दार्थ सिहाग, मोहित जांगिड़ एवं रूपेश लांबा ने गोल्ड मैडल तथा खिलाड़ी वर्षा मान, सोनिका सोमरा, लक्ष्य पूनियां, जसन सैन, राम, संकेत, चार्ली यादव, हर्ष एवं पुलकित बलवदा ने सिल्वर मैडल एवं हर्षिका, वंश, समर्थ, कुणाल चाहर, नितिन एवं ऋतिका ने ब्रॉन्ज मैडल जीते। संस्था चेयरमैन डॉ. पायल ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों एवं अंतराष्ट्रीय कोच राकेश सैनी को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विद्यालय के छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं। जो कि उनके उज्जवल भविष्य की तरफ अग्रसित करता है। यह खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत एवं सटीक प्रशिक्षण से ही संभव है। इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच राकेश सैनी ने प्रशिक्षित किया था। सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य सुनिल श्रीवास्तव, पीआरओ डॉ. जीसी शर्मा, सिक्यूरिटी ऑफिसर शमशाद खान, पीटीआई अरविंद कुमार, पीटीआई अंकित कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here