झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी आह्वान एक पेड़ मां के नाम तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता हरियालो राजस्थान के तहत जिला मुख्यालय की अणगासर रोड स्थित श्री अंबे माताजी मंदिर परिसर में पौधारोपण हुआ। अणगासर रोड स्थित वार्ड नंबर पांच में श्री अंबे माताजी मंदिर में पौधरोपण का कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण अभियान के शहर मंडल संयोजक रवि गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंदिर संचालक सुभाषचंद्र नायक, संयोजक जगदीशराम नायक, मदनलाल नायक, रामू, अजय, विशाल, महेश जाखल, सतपाल खीचड़ मौजूद रहे। सुभाष नायक ने वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाते हुए पौधारोपण अभियान को लेकर रवि गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update
ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन
बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan