सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी से मिली सफलता, कॉन्स्टेबल भूराराम की रही अहम भूमिका
साहवा/ तारानगर
साहवा थाना पुलिस ने बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। 30 जुलाई को तारानगर के राधेड़ी निवासी संदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि साहवा गांव के नोहर रोड पर स्थित उसके एमके टिम्बर स्टोर से ट्रांसफॉर्मर और लगभग 150 मीटर 11 केवी केबल चोरी हो गया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी रामप्रताप के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल सोमवीर सिंह, कॉन्स्टेबल भूराराम और जगदीश शामिल थे। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सूचनाओं का विश्लेषण कर चार चोरों को चिह्नित किया। इनकी पहचान अनवर कुम्हार (32), गफूरदीन (59, निवासी खुईया, नोहर, हनुमानगढ़), सद्दाम हुसैन (24, निवासी मंदपुरा, हनुमानगढ़) और भजनलाल जाट (35, निवासी रावतसर) के रूप में हुई। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।पुलिस अब चोरी किए गए ट्रांसफॉर्मर और केबल की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
भूराराम की विशेष भूमिका
इस मामले की जांच में कॉन्स्टेबल भूराराम की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने तकनीकी साक्ष्य जुटाने और आरोपियों को चिह्नित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।