विधायक हरलाल सहारण ने खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
चूरू। चूरू के मार्शल आर्ट के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपने अथक परिश्रम और कौशल के दम पर साउथ कोरिया से ब्लैक बेल्ट की मान्यता प्राप्त की है, जिससे जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि पर भाजपा विधायक हरलाल सहारण ने खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारन ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों के संकल्प और कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि जिले में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कोचिंग की सफलता का भी प्रमाण है।
कोच कविंद्र राठौड़ ने बताया कि दक्ष कारेल मात्र 7 वर्ष की उम्र में ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले चूरू के पहले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा रिया नाथावत, सनाया, कार्तिक, वैभव हरित, अंशुमन राठौर, रवि महर्षि और भजनलाल प्रजापत ने भी यह सम्मान प्राप्त किया है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राकसिया, सुरेश सारस्वत, मनिष हारित सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी
चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update
ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन
बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan