श्रमिक संघ का प्रतिनिधि मंडल डिस्कॉम एमडी से मिला

0
18

झुंझुनू । अजीत जांगिड़
अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ प्रतिनिधिमंडल ने एफआरटी व 33 केवी जीएसएस के संचालन व रखरखाव का कार्य निगम द्वारा दिए गए कार्यादेश के अनुरूप नहीं किया जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक से मिला। इस मौके पर मांग की गई कि उपरोक्त ठेकों का संचालन निगम के कार्यादेश की शर्तों के अनुरूप करवाया जाए अन्यथा ठेके निरस्त किए जाए। इसके अतिरिक्त श्रमिक संघ प्रतिनिधि मंडल की ओर श्रमिक समस्याओं पर एमडी केपी वर्मा से वार्ता चर्चा की गई तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत कर श्रमिक समस्याओं के निस्तारण की मांग की। श्रमिक समस्याओं में अनुकंपा पर नियुक्त वाणिज्यिक सहायक वेतन वृद्धि के लिए आवश्यक टाइप टेस्ट निगम स्तर से करवाने, मीटर इंस्पेक्टर, अचल संपत्ति विवरण घोषणा के लिए पुनः अवसर देने, जिले की जर्जर बिल्डिंग का निर्माण करवाने की मांग की। तकनीकी कार्मिको को उच्च गुणवता के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की वार्ता हुई। चर्चा बैठक में निगम प्रशासन की ओर से प्रबंध निदेशक केपी वर्मा, डायरेक्टर फाइनेंस एमके गोयल, संयुक्त निदेशक कार्मिक आरके अरोड़ा तथा श्रमिक संघ प्रतिनिधि मंडल की ओर से डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी, संयुक्त सुरक्षा परिषद सदस्य सुरेश कुमार शर्मा, जिला सयुंक्त महामंत्री जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here