झुंझुनूं शहर में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

0
28

विधायक राजेंद्र भांबू ने भी लिया पाठ में हिस्सा

झुंझुनू । अजीत जांगिड़
गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। झुंझुनूं शहर के छावनी बाजार स्थित छावनी नरेश बालाजी मंदिर के सामने हुए पाठ में विधायक राजेंद्र भांबू समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस मौके पर दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज, खासोली धाम चूरू के संत नवरत्नगिरी महाराज व मोहनदास महाराज के सानिध्य में सात बार सामूहिक हनुमान चालीसा का संगीतमयी आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी संतों का स्वागत किया गया। इस आयोजन को लेकर विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि इस तरह का आयोजन हिंदू संस्कृति को और अधिक मजबूत बनाना है। वहीं युवा पीढ़ी को भी हिंदू संस्कृति को जानने व समझने का अवसर प्रदान करता है। हनुमान चालीसा के पाठ का जीवन में भी बड़ा और अलग ही महत्व है। इस मौके पर संतों ने कहा कि नित रोज हनुमान चालीसा पाठ करने से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते है एवं घर से दुष्ट शक्तियों का वास नहीं रहता है। घर में सुख शांति बनी रहती है। नगर युवा संघ झुंझुनूं द्वारा आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक एकता, धार्मिक चेतना और भक्ति भाव का विस्तार करना है। कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत रामानंद पाठक रहे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सीएम भार्गव, प्रांत धर्माचार्य सह संपर्क प्रमुख रामानंद पाठक, पार्षद अशोक प्रजापति, पार्षद विनोद जांगिड़, बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, डॉ. अशोक कुमावत, रोहन सैनी, पार्षद संदीप चांवरिया, पिंटू कुमावत, किशन सिंह, भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां, भाजपा नेता मुरारी सैनी, पूर्व पार्षद प्रमोद जानूं, रविंद्र सिंह, अशोक सैनी, सावित्री सैनी, ममता शर्मा, मनोज जादम, सोनू कुमावत, सुरेंद्र केडिया, पवन कुमावत, जितेंद्र सिंह, मोनू योगी, विनय कुमावत, विहिप जिला मंत्री जयराज जांगिड़, कुलदीप पूनियां, राकेश महला, पुजारी शशिकांत, गौरव सोनी, हरि कुमावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश कुमावत, लक्ष्मीकांत, रामकरण सैनी, पंकज बावलिया, सोनू शर्मा, डॉ. संजय कुमावत, पारस अग्रवाल आदि मौजूद थे।

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here