बड़े धूमधाम से मनाया डॉ. वर्मा का 99वां जन्मदिन

0
35

प्रदेश भर के गणमान्य लोगों ने पहुंच कर दी शुभकामनाएं

झुंझुनू । अजीत जांगिड़
महर्षि दयानंद बालिका विज्ञान महाविद्यालय के विशाल हॉल में एक सार्वजनिक समारोह आयोजित कर ख्यातनाम गणितज्ञ एवं प्रसिद्ध भामाशाह डॉ. घासीराम वर्मा का 99वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग एवं घासीराम वर्मा समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा दीप जलाकर डॉ. वर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ उनके शतायु होने के लिए दुआएं की। हॉल में उपस्थित हर एक सदस्य ने मंच पर आसीन डॉ. वर्मा एवं माता रुक्मणी के सुंदर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की दुआएं की। केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था सचिव डॉ. हनुमान प्रसाद एवं प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप जाखड़ ने उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए डॉ. वर्मा द्वारा अपने कर्मठ जीवन से फैलाई गई सुगंध को समाज के लिए वरदान बताया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं आर्य समाज, पतंजलि संस्थान, लॉयंस क्लब, महावीर इंटरनेशनल, किसान छात्रावास नवलगढ़, माई झुंझुनूं डॉट कॉम द्वारा वर्मा दंपत्ति का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सभी वक्ताओं ने डॉ. वर्मा के जीवन से पग पग पर सीखने की प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान दीपिका नर्सरी सोलाना की तरफ से होशियार सिंह झाझड़िया द्वारा सभी छात्राओं को निशुल्क एक-एक पेड़ वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सचिव ताराचंद गुप्ता, पूर्व विधायक डॉ. मूलसिंह शेखावत, संस्थान उपाध्यक्ष ओमप्रकाश केजड़ीवाल, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, डीवी शास्त्री, राजन चौधरी, राजेंद्र लाम्बा, मांगीलाल तेतरवाल, रोहतास तेतरवाल, नरेंद्र सीगड़ा, पूर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा, राकेश सीगड़ा, महेश तेतरवाल, विजयपाल घरड़ाना, कृष्ण गावड़िया, सुरेश कस्वां, रेखाराम सीकर, डॉ. डीएन तुलस्यान, डॉ. पवन पूनियां, पवन कड़वासरा, शिवकुमार जांगिड़, मोहनलाल धायल, संतोष दूलड़, गोमाराम नवलगढ़, सत्यदेव दड़िया, पवन सैनी, सुनिता जानूं, विमला ढाका, प्रतिभा झाझड़िया, कौशल्या, रजनी, मनफूल बिजारणियां, हरिराम सरपंच, अमरसिंह नूनियां, सुरेंद्रसिंह बड़ाऊ, सुरेश जाखड़, रामस्वरूप गजराज, एडवोकेट सतीश कुलहरि, अमीलाल मूंड, डॉ. प्रतापसिंह साहू, दूलाराम सहारण, यशवर्धन शेखावत, संपत्त बारूपाल, कुंभाराम डोगीवाल, सवाईसिंह मालावत, फूलचंद ढेवा, श्रीराम बाबल सहित महर्षि दयानंद महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, डॉ. घासीराम समाज सेवा समिति के सदस्यगण एवं कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। विजय गोपाल मोटसरा ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन उदघोषक मूलचंद झाझड़िया एवं विजय हिंद द्वारा किया गया।

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here