स्व. रतिराम नायक की 13वीं पर परिवारजनों ने मानवता का दिया संदेश, मोक्ष भूमि में लगाए पौधे
तारानगर । बुधराम वर्मा
तारानगर क्षेत्र के महलाना गांव में नायक समाज ने एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल कर समाज में मानवता का संदेश फैलाया है। गांव के राजू नायक एवं उनके परिवारजनों ने अपने पिता स्वर्गीय रतिराम नायक की 13वीं पर पारंपरिक अस्थि विसर्जन व पिंडदान की जगह गांव की मोक्ष भूमि में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।राजू नायक ने बताया कि उनके पिता का स्वर्गवास 25 जुलाई को हुआ था। इसके पश्चात परिवार ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया कि वे किसी भी तरह का फिजूल खर्च न कर, उनके नाम से एक पौधा लगाकर उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिले।इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें देवीलाल, हेतराम, हरिराम, मदनलाल, भैराराम, गुलाब, पवन, राजवीर, भालाराम, मगन मोहन, महेन्द्र, कृष्ण, प्रेम राज, शीशपाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य संस्कार, पर्यावरण संरक्षण और मानवता का उदाहरण है जिसे समाज में अपनाने की जरूरत है। इस पहल को गांव में नई परंपरा की तरह देखा जा रहा है जो आने वाले समय में एक हरित श्रद्धांजलि आंदोलन का रूप ले सकती है।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025