750 करोड़ की लागत से बनेगा 33 किलोमीटर लंबा रिंग रोड; राजेन्द्र राठौड़, हरलाल सहारण और वासुदेव चावला ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात
दिल्ली ।राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गुरुवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला और समाजसेवी केके लड्ढ़ा भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान राठौड़ ने चूरू में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को उठाया और पूर्व में सालासर व गोगामेड़ी प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं और अनुरोधों का हवाला देते हुए मंत्री गडकरी को एक पत्र सौंपा। उन्होंने चूरू में एनएच-52 रिंग रोड परियोजना के तहत तारानगर रोड, भालेरी रोड, सरदारशहर रोड, रतनगढ़ रोड और देपालसर रोड होते हुए 33 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाए जाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की, जिसकी अनुमानित लागत 750 करोड़ रुपये बताई गई।इस चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रिंग रोड निर्माण के लिए मौके पर ही प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी माह में परियोजना की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी जाएगी और आवश्यक कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी।पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह रिंग रोड चूरू के भविष्य को बदलने वाली परियोजना साबित होगी। इससे न केवल शहर को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, बल्कि समय और ऊर्जा की बचत भी होगी।विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि इस निर्णय से चूरू के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा और यह केंद्र सरकार की जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है।भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला और समाजसेवी केके लड्ढ़ा ने भी परियोजना को जन उपयोगी बताते हुए इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने इसे चूरू के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025