वास्तविक बाजार दर का दुगुना नहीं मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी

0
20

30 जुलाई को झुंझुनूं में जिलेभर के किसानों की होगी बैठक

मुकुंदगढ़।765 केवी ट्रांसमिशन लाइन प्रभावित किसान संघर्ष समिति की बैठक जेजूसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश सांगासी ने की। बैठक में सरकार द्वारा 200 प्रतिशत से 400 प्रतिशत मुआवजा बढ़ाने की घोषणा, वास्तविक बाजार दर और सरकारी बाजार दर के बड़े अंतर और लगातार प्रशासन व कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा किसान को परेशान करने के मुद्दों पर यह बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीराम सांगासी और विकास तोगड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा मुआवजे में बढ़ोतरी के बाद भी किसान की जमीन की वास्तविक दर सरकार की डीएलसी के 400 प्रतिशत से भी ज्यादा है। सरकार हमें हमारी वास्तविक बाज़ार दर का आंकलन करवाकर उसका 200 प्रतिशत ही दिलवा दे।संघर्ष समिति के प्रवक्ता कॉमरेड कपिल ऐचरा ने कहा कि सरकार और कंपनियां किसान की बिना सुने दफ्तरों में बैठकर मनमर्जी के फैसले कर रही है। जो हम कारगर होने नहीं देंगे। सरकार को चाहिए कि वह किसान की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आकर जनसुनवाई करें और उसके बाद वास्तविक बाजार दर के साथ किसान को न्याय प्रदान करें। अन्यथा जिलेभर का किसान 30 जुलाई को होने वाली बैठक में जिला मुख्यालय पर पड़ाव डालने का निर्णय लेगा। उसके बाद वास्तविक बाजार दर के 200 प्रतिशत के निर्णय होने के बाद ही किसान उठकर घरों को जाएगा। बैठक में श्रवण मांडासी, रामनाथ ऐचरा, सतीश ऐचरा, धर्मपाल मांडासी, शीशराम कुलहरि, सतीश पूनियां, संजय, आजाद, रामरख पायल, श्रीराम पायल, टिलू फौजी आदि किसान उपस्थित रहे।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here