झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
हर साल सावण मास की हरियाली तीज को निकलने वाली श्री गोपाल गौशाला की ओर से श्री गोपाल गौशाला प्रांगण से तीज माता की शाही सवारी कार्यक्रम संयोजक नारायणप्रसाद जालान के संयोजन में रविवार को गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। इससे पूर्व गोपाल गौशाला परिसर में पूर्व आईजी प्रसन्न खमेसरा एवं बिल्डर राकेश गोयल जयपुर द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई। तत्पश्चात सवारी राणी सती रोड होकर शाम पांच बजे छावनी बाजार आई। जहां श्री गल्ला व्यापार संघ के आतिथ्य में तीज माता की विधिवत रूप से पूजा अर्चना पंडित दीनदयाल शुक्ला के आचार्यत्व में वेद मंत्रों के साथ बतौर मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, कार्यक्रम अध्यक्ष कैलाशचंद्र सिंघानिया, विशिष्ट अतिथि भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, किशोरीलाल टीबड़ा, शहर कोतवाल हरजिंदर सिंह, उमाशंकर महमिया, मातादीन टीबड़ा, बाबूलाल चंदेल, सुरेंद्र भांबू, मुकेश पातूसरी सहित अन्य जन के द्वारा संपन्न की गई। इससे पूर्व श्री गोपाल गौशाला एवं श्री गल्ला व्यापार संघ की ओर से अतिथियों का स्वागत साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. डीएन तुलस्यान ने किया। शाही सवारी के साथ पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। छावनी बाजार में पूजा अर्चना के पश्चात तीज माता की शाही सवारी ऊंट, घोड़े, बाजे के साथ छावनी बाजार से जोशियों का गट्टा, कपड़ा बाजार होते हुए समस तालाब पहुंची। जहां पूजा अर्चना के पश्चात वापसी में ढंढ़ों का दरवाजा, खेतान मोहल्ला होते हुए श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में शाही सवारी वापस आई। समारोह में श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, संयोजक नारायणप्रसाद जालान, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया, डॉ. डीएन तुलस्यान, प्रमोद टीबड़ा, सुनील तुलस्यान, सुरेश हेतमसरिया, चौथमल गुढ़ावाला, पंकज बिरमीवाला, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, पवन पांडला, पार्षद विजय कुमार सैनी, अशोक तुलस्यान, रघुनाथ पोद्दार सहित अन्यजन उपस्थित थे।
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025