क्षतिग्रस्त भवनों का करें सर्वे, नहीं रहे कोई अनहोनी की आंशका : सुराणा

0
35

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आवश्यक सेवाओं व विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आवश्यक सेवाओं तथा विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा कर अधिकारियों को समुचित दिशा — निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी व विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र में स्थित क्षतिग्रस्त व जर्जर विद्यालयों, भवनों, सार्वजनिक बिल्डिंग आदि का सर्वे करें। सभी अधिकारी आवश्यक एहतियात बरतें तथा समुचित प्रबंधन के साथ सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो। क्षतिग्रस्त भवनों आदि की सूचना निर्धारित फॉर्मेट में भिजवाएं। सभी उपखंड अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में स्थित भवनों का सर्वे यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए। इसी के साथ मानसून के दौरान दुर्घटनाओं से बचने के लिए आमजन को जरूरी सूचनाएं भी प्रसारित की जाएं। सुराणा ने कहा कि मिशन हरियालो राजस्थान अंतर्गत सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यनुरूप पौधरोपण गतिविधियां आयोजित की जाएं व उनकी पोर्टल पर समुचित डाटा एंट्री की जाए। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सभी विभागों की समुचित भागीदारी से अभियान अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियां समयबद्ध ढंग से पूरी हों तथा अभी तक लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अंगदान हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अंगदान से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हम सभी इसका महत्व समझें। आमजन को भी अंगदान के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए अधिकतम रजिस्ट्रेशन ​करवाएं। जिला कलक्टर सुराणा ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि उनके कार्यालय में लंबित राजस्व से जुड़े आवेदनों, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयों में रूफटॉप सोलर एवं स्मार्ट मीटर लगाए जाने में समुचित सहयोग करने, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान अंतर्गत पोर्टल पर डाटा एंट्री, संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने, ई—फाइल व ई—डाक को डिस्पोज करते हुए डिस्पोजल टाइम को कम करने सहित बिंदुओं पर चर्चा कर समुचित दिशा— निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here