झुंझुनूं आगमन पर पूर्व आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा का तुलस्यान निवास पर स्वागत किया अभिनंदन

0
17

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पूर्व आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा एवं उनके साथ आए बिल्डर राकेश गोयल जयपुर का झुंझुनूं आगमन पर चूणा चौक राणी सती रोड आशीर्वाद पैलेस स्थित केशरदेव तुलस्यान निज निवास पर स्वागत अभिनंदन श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, रोहिताश्व बंसल, सीए पवन केडिया, सुनील तुलस्यान, सीए प्रशांत तुलस्यान एवं केशरदेव तुलस्यान द्वारा साफा, शॉल एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ बाबा श्याम का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। पूर्व आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा वर्ष 2001 मे झुंझुनूं डीवाईएसपी पद पर रह चुके हैं। तभी से उनका झुंझुनूं से विशेष लगाव है। यथा नाम तथा गुण की उक्ति चरितार्थ करने वाले श्री प्रसन्न कुमार जी खमेसरा एक मृदुभाषी सेवा को तत्पर संगीत एवं कला को समर्पित एक ऐसे इंसान हैं जिनको मिलने के बाद भूल पाना कमोबेश असंभव है आईपीएस बेच 2003 के जुझारू और सक्षम अधिकारी के रूप में राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में आईजीपी तक विभिन्न पदों को सुशोभित किया है।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here