ट्रक पलटने से लगा लंबा जाम, यातायात बाधित, राहगीरों को पैदल तय करनी पड़ी दूरी
चूरू। सोमवार सुबह चूरू कलेक्ट्रेट गेट के आगे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिवरेज योजना के तहत बनाए गए एक चैम्बर में बजरी से भरा ट्रक अचानक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन ट्रक के पलटने से मुख्य सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
ट्रक चालक साबिर खां ने बताया कि वह बिरमसर गांव से करीब 120 क्विंटल बजरी लेकर आ रहा था। कलेक्ट्रेट के पास सड़क पर बने चैम्बर की ढक्कन अचानक टूट गई, जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। सौभाग्यवश हादसे में किसी को चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात पुलिस पहुंची और जाम को नियंत्रित करने का प्रयास किया। तीन जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को चैम्बर से बाहर निकाला गया। ट्रक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों ओर की सवारियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। स्थिति सामान्य होने पर ट्रक को एक तरफ खड़ा कर रास्ता खाली किया गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025