झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए एनएसयूआई जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई। जिसमें झुंझुनूं जिले की कमान एक बार फिर राहुल जाखड़ को सौंपी गई। घोषणा के तुरंत बाद ही मोरारका कॉलेज सहित कई जगह आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। राहुल जाखड़ पहले ऐसे जिलाध्यक्ष हैं। जिन्हें संगठन ने लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर राहुल जाखड़ ने कहा यह नियुक्ति झुंझुनूं जिले के हर छात्र की है और हम मजबूती से छात्रों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।