नगरश्री में हरियाली तीज पर सतरंगी लहरियो कार्यक्रम आयोजित
चूरू। लोक संस्कृति शोध संस्थान नगर श्री व युक्ति शोध संस्थान चूरू के संयुक्त तत्वावधान में हरियाली तीज पर सतरंगी लहरियो कार्यक्रम विधि महाविद्यालय की प्रो. डॉ. अपूर्वा शर्मा की अध्यक्षता में समारोह पूर्व संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में तीज माता की प्रतिमा को स्थापित कर महिलाओं द्वारा पूजन किया गया। इस अवसर पर विजयलक्ष्मी शर्मा, मेघा शर्मा, मीना सोनी, शशी चंदेल, अनुराधा वर्मा ने राजस्थानी गीतों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में म्हारे लहरिये का नौ सौ रुपया रोकड़ा सा…., सुरंगो सावण आयो रे…, टूटे बाजू बंद री लूम…, तीज्यां को त्यौंहार पीया सावण की बरसात में…. गीतों के माध्यम से खूब समां बांधा। कार्यक्रम में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में सानिया प्रथम, अंकिता कोकचा द्वितीय और रूचिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रूपम माथुर, उमा वशिष्ठ व मोनिका तिवाड़ी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉ. अपूर्वा शर्मा ने सौभाग्य का प्रतीक हरियाली तीज कार्यक्रम की प्रशंसा की, उन्हानें कहा कि ऐसे आयोजन हमारे समाज में लुप्त हो रही लोक संस्कृति को पुर्नजीवित करने व संरक्षित करने में महति भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने लहरियां प्रिंट के परिधानों को धारण किया। इस अवसर युक्ति संस्थान की सचिव राजकोर राहड़, दीपा गौतम, सरला राव, उषा सोनी, पूजा सोनी, मंजू डागा, सुनीता जांगिड़, सुमन शर्मा, सुशीला सारण, मानसी शर्मा, दीपा, शिखा शर्मा, कमलेश जांगिड़, ममता सिंह, राजेश कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियां उपस्थित थी। नगर श्री सचिव श्याम-सुन्दर शर्मा ने आंगतुकों का स्वागत किया व युक्ति संस्थान के अध्यक्ष रमेश सोनी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्माला सैनी ने किया।