न्यू राजस्थान में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

0
35

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों की संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हरियाली तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक, सुंदर मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सना द्वितीय स्थान पर मुस्कान एवं तृतीय स्थान पर साहिबा ने प्राप्त किया। संस्थान निदेशक, संस्था सचिव, महाविद्यालय प्राचार्य व एनएसएस प्रभारी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने सभी छात्राओं को हरियाली तीज की बधाई दी और छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं में क्रियाशीलता, सर्जनात्मकता, एकाग्रता एवं मिलकर कार्य करने की क्षमता का विकास होता है एवं हरियाली तीज के पर्व का विशेष महत्व है। यह त्यौहार जहां एक ओर मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है। वहीं दूसरी ओर पारिवारिक सुख समृद्धि के लिए भगवान शिव व माता पार्वती की आराधना से जोड़ता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन जानूं ने सभी छात्राओं को हरियाली तीज की बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से आपस में एकता का संचार होता है। साथ ही हमें अपनी संस्कृति को मजबूत बनाने की इच्छा जागृत होती है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पिंकेश, अंजू सैनी, समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राऐं उपस्थित रहे।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन | जारी अनिश्चितकालीन अवकाश | सरकार से पुर्नगठन की मांग

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here