कारगिल विजय दिवस पर जिला कलक्टर सुराणा ने वीरगति स्मारक पर वीर शहीदों को किये श्रद्धा सुमन अर्पित।
चूरू। कारगिल विजय दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित वीरगति स्मारक पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को पुष्प अर्पित कर सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धाजंलि प्रकट की। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे देश के वीर जवानों की शौर्यगाथा का प्रतीक है। यह दिन हमें न केवल उनके बलिदान को स्मरण करने का अवसर देता है, बल्कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि चूरू जिले की धरती वीरता और देश-प्रेम की मिसाल रही है। यहां के वीरों ने अपने साहस, राष्ट्र सेवा की भावना और पराक्रम से भारत का गौरव बढ़ाया है। हम हमारे वीरों के बलिदान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हुए देश-प्रेम व भाईचारे के साथ आगे बढ़ें और सामाजिक व राष्ट्रीय उन्नति की ओर अग्रसर हो। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध व विभिन्न ऑपरेशन के दौरान सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह, ओम सारस्वत, ईसीएचएस प्रभारी कर्नल सुरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र सिंह राठौड़, सुबेदार सुभाषचन्द्र, सुबेदार गुमान सिंह शेखावत, मो. याकूब, दलीप कुमार, जगदेव गोयल, महेश कुमार, गोविन्द सिंह, विशाल सिंह, कपिल कुमार सहित नागरिकों ने पुष्प चक्र अर्पित कर वीरों को नमन किया।