झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय चंचलनाथ टीले के पूर्व पीठाधीश्वर चिमननाथ महाराज जी की 39वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन श्रावण मास की हरियाली तीज पर 27 जुलाई व 28 जुलाई को टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में मनाई जाएगी। टीले के संत विचारनाथ महाराज ने बताया कि 27 जुलाई को रात्रि नौ बजे से साधु-संतों व शेखावाटी सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। वहीं 28 जुलाई को सुबह आठ बजे समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के बाद साधु संतों का भंडारा व सम्मान-विदाई के पश्चात सुबह 10 से रात 10 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाधि स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों व प्राकृतिक फूलों से सजाया जाएगा। इसको लेकर चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा कर विस्तृत से जानकारी ली। महाराज ने बताया सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर वर्ष की भांति जयपुर, चूरू, सीकर, फतेहपुर सहित शेखावाटी संभाग व पड़ौसी राज्यों से बड़ी संख्या में साधु संत सहित श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस अवसर पर राजनाथ महाराज, उमाशंकर महमिया, दीपक मोदी, सुशील बाक्याण, विनोद पुरोहित, भानी सैनी, रामू सिंगोदिया, भंडारी विमल सैनी, राजकुमार बेरवाल, नारायण किरोड़ीवाल चूरू, ताराचंद सैनी, फूलराम सैनी, प्रवीण सैनी से आयोजन को भव्य बनाने को लेकर चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली।