संयोजक रवि गुप्ता ने दिलाई पौधों की सार संभाल की शपथ
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा के हरियालो राजस्थान कार्यक्रम तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत झुंझुनूं शहर की नेतराम मघराज टीबड़ेवाल गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में भाजपा शहर मंडल संयोजक रवि गुप्ता के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अभियान के झुंझुनूं शहर मंडल संयोजक रवि गुप्ता, पार्षद विजय कुमार सैनी, महेंद्र शर्मा, संदीप गोयल, पंकज रोहिल्ला, सौरभ जोशी, विद्याधर सैनी व कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रामकुमार सिंह, सुनिता कुमारी, अभिलाष आबूसरिया, कल्पना जानूं, सुनिता थालौर, रोहिताश यादव, डॉ. रघुराज सिंगोदिया, डॉ. पूनम चावला, डॉ. प्रीतम सिंह, राजवीर सिंह, शौर्य बुरी, सुरेंद्र कुमार, जगदीश कुमार, डॉ. अनिता जैफ, डॉ. सिद्धि जोशी, राजकुमार सहल, पुष्पेंद्र, राजपाल, समता, पूनम, आशीष गर्ग इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।