झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम, कैंपस स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण जागरूकता पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्टाफ में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता जागृत करना एवं स्वच्छ व हरित परिसर को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र सिंह द्वारा पौधा लगाकर की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों ने मिलकर परिसर में विभिन्न स्थानों पर फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छ परिसर, हरित परिसर’ का संकल्प लिया। कैंपस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत परिसर में पड़ी पॉलिथीन, प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को एकत्रित कर वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया गया। कार्यक्रम की निरंतरता में पर्यावरण जागरूकता एवं स्वच्छता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें वनस्पति शास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. मंजू चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं हरियाली के महत्व पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। अंत में महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. राजबाला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों एवं एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों तथा विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही और सभी ने परिसर को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।