सेहीकलां में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
चिड़ावा। भगवान शिव ही इस जगत के ईश्वर है। शिव ही सम्पूर्ण जगत के आधार है। शिव के द्वारा ही ब्रह्मा, विष्णु एवं रूद्र के रूप में रचना पालन एवं संहार का कार्य किया जाता है। उक्त प्रवचन वाणी भूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने सेहिकलां के शिवालय मंदिर में पवित्र श्रावण मास के अवसर पर प्रारंभ हुई शिव कथा के प्रथम दिवस व्यास पीठ से बोलते हुए शिव महात्यम पर कहे। तिवाड़ी ने इस अवसर पर श्रावन महीने के महात्यम पर भी प्रकाश डाला। कथा से पूर्व यजमान हजारीलाल शर्मा अशोक शर्मा ने आचार्य सियाराम शास्त्री की अगुवाई में शिवालय मे भगवान शिव एवं शिव पुराण का पूजन किया। कथा में सजाई गई भगवान शिव की सजीव झाकी व सुंदर भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कथा में होशियारीलाल शर्मा, डॉ. जगदीशप्रसाद शर्मा, नंदलाल स्वामी, संदीप शर्मा, बुद्धिधर कुलहरि, अंकित महरिया, राजेश देग, जितेंद्र जांगिड़, पूर्व सरपंच जगदीश बड़सरा, शीशराम गोस्वामी, बाबूलाल सेहीरामका, विष्णु झाझड़िया, संतोषसिंह शेखावत, मातूसिंह, अरुण शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष मौजूद रहे। शुक्रवार से 31 जुलाई गुरुवार तक आयोजित होने वाली भगवान भोलेनाथ की पवित्र कथा का समय दोपहर दो से शाम पांच बजे तक का रहेगा। संपूर्ण ग्राम की तरफ से आयोजित हो रहे ज्ञान, भक्ति व कर्म के आयोजन को लेकर ग्राम में उत्साह व भक्ति का माहौल है।