गोखरी गांव की सड़क बनी हादसों का सबब, मिट्टी कटाव से बने खड्डे, विभाग बेपरवाह

0
49

मलसीसर।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी गोखरी गांव की सड़क इन दिनों ग्रामवासियों के लिए जानलेवा बन चुकी है। सड़क के किनारे अत्यधिक मिट्टी कटाव के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे अब तक कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी और शिकायतें भी दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है। कुछ समय पूर्व विभाग द्वारा एक छोटे हिस्से में सेफ्टी दीवार बनाई गई थी, जो हाल ही में हुई बारिश में बह गई। ग्रामवासियों ने मांग की है कि इस सड़क का निर्माण कार्य फिर से करवाया जाए और मिट्टी के टिल्लें को समतल करते हुए स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो। ग्रामवासीयों का कहना है कि इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों मोटरगाड़ियां और दोपहिया वाहन गुजरते हैं और गड्ढों की वजह से गाड़ियों के गिरने का लगातार खतरा बना रहता है। अब ग्रामवासियों की एकमात्र उम्मीद शासन-प्रशासन से है कि वे इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लें और त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाएं। ग्रामवासीयों का कहना है कि अगर प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठाता है तो इसके लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here