स्वास्थ्य विभाग की छह ब्लॉकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मौसमी बीमारियों और योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर

0
46

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने दिए निर्देश – डेंगू रोकथाम, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव व आयुष्मान योजना में सुधार हेतु सभी बीसीएमओ करें समर्पित प्रयास

झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
जिले के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा को लेकर बुधवार को छह ब्लॉक की समीक्षा बैठक सूचना केंद्र सभागार में आयोजित की गई। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ब्लॉक झुंझुनूं, मंडावा, मलसीसर, चिड़ावा, सिंघाना और बुहाना में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक अपेक्षित सुधार के दिशा निर्देश दिए गए। डॉ. गुर्जर ने बताया कि बैठक में मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए की गई विभागीय तैयारियों की समीक्षा की गई प्रतिदिन सर्वे और एंटी लार्वा गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि किए गए कार्य की एंट्री आईएचएमएस पोर्टल पर हर हाल में सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि डेंगू सर्वे और एंटी लार्वा गतिविधियों के लगाए गए डीबीसी को फील्ड में भेजकर एंटी लार्वा गतिविधि करवाए। जुलाई माह को डेंगू रोकथाम जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें सर्वाधिक एंटी लार्वा गतिविधि की जानी है। बैठक में सीएमएचओ ने क्रमोन्नत और नई खुली संस्थाओं के लिए जमीन आवंटन के संबधित एडीएम से समन्वय कर तुरंत जमीन आवंटन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीसीएमओ को उनके ब्लॉक में चिह्नित मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत 10 सूचिकांको की पालना कर पुरस्कार पाने के लिए भरसक प्रयास करने को कहा। बैठक में आरसीएचओ डॉ. दयानंदसिंह ने जुलाई माह में चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सभी छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए संस्थावार प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने मौसमी बीमारियों, एनसीडी कार्यक्रम डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अभिषेक सिंह ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा कर निर्देश दिए। टीबी कंट्रोल कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय कार्ययोजना के एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के संबंध में टीबी कंट्रोल अधिकारी डॉ. विजय मांजू ने समीक्षा की। बैठक में सभी ब्लॉक के बीसीएमओ एवं संस्थाओं के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here