जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने फीता काटकर किया उद्घाटन, हवाई जहाज और एफिल टावर की प्रतिकृति बनी आकर्षण का केंद्र
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित सदर पुलिस थाने के पास पुलिस लाइन मैदान में चूरू कार्निवाल मेले का उद्घाटन मंगलवार देर शाम जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने फीता काटकर एवं भगवान गणेश की पूजा कर किया। पंडित मनीष शर्मा ने पूजा संपन्न करवाई। मेले के आयोजक साकिर हुसैन, पत्रकार मनोज शर्मा, कुंजबिहारी बिरमीवाला, अमित तिवारी ने जिला कलक्टर का स्वागत अभिनंदन किया। कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मेले में लगाई गई स्टॉल्स का निरीक्षण कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। आयोजक साकिर हुसैन ने बताया कि मेले में पहली बार सिंगापुर एयरलाइंस और एफिल टावर की कलाकृति का प्रदर्शन किया गया है, जो की चूरू शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले में ड्रैगन, नाव, ब्रेक डांस, चकरी झूला, मिक्की माउस सहित अनेक छोटे-बड़े झूले लगाए गए हैं। मशहूर चाट कैंटीन, विभिन्न प्रकार के घरेलू आइटम्स की दुकान भी सजाई गई है। जिसमें शहरवासी परिवार सहित खरीदारी कर सकते हैं, इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा