बालिकाओं ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

0
181

गौ सेवार्थ कार्यक्रम किया गया आयोजित

राजलदेसर। श्री राजलदेसर गौशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला कार्य समिति के द्वारा गौ सेवार्थ श्रावणी महोत्सव बड़े धूमधाम से गौशाला परिसर में मनाया गया इस अवसर पर बाजोरिया सत्संग हॉल में डॉ उषा किरण सोनी की अध्यक्षता में गौ माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके महिला कार्य समिति की अध्यक्षा पुष्पा शर्मा आदि महिलाओं के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें राजलदेसर कस्बे की बालिकाओं ने राजस्थानी एवं देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें उपस्थित महिलाएं ताली बजाने पर मजबूर हो गई इसके अलावा गौशाला प्रांगण में विभिन्न प्रकार की खाने पीने की स्टाल लगाई गई कचोरी, आइसक्रीम, बच्चों के खिलौने, जूस, जलेबी आदि की स्टॉल लगाई गई जिसमें महिलाओं ने जमकर खरीदारी की जिसमें इसके अलावा गौ माता के लिए गुड , हरा चारा आदि की स्टॉल लगाई गई जिसमें महिलाओं ने जमकर गौ सेवार्थ कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग किया इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को महिला कार्य समिति की ओर से सम्मानित किया गया महिला कार्य समिति की अध्यक्षा पुष्पा शर्मा ने बताया महिला कार्य समिति के द्वारा हर माह अमावस्या को सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें जो भी धनराशि आती है गौशाला में गौ माता की सेवा में लगाई जाती हैं साथ ही श्रावणी महोत्सव हर वर्ष गौशाला प्रांगण में मनाया जाता है जिसमें केवल महिलाएं ही भाग लेती है । इस अवसर पर महिला कार्य समिति की झूमा सोनी, उषा तोदी, मोहनी सोनी, कांता पारीक रुक्मणी पारीक कांता प्रजापत अंजू सोनी संतोष स्वामी पिंकी मारू पुष्पा स्वामी अनीता जालान, संकुलता जालान अंजू सोनी सहित अनेकों संख्या में महिलाएं बालिकाएं उपस्थिति रही । वहीं गौशाला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगतमल पाण्डिया, हनुमान सोनी मंत्री ललित दाधीच रतनलाल बारूपाल महावीर पारीक अजीत सुथार मुकेश श्रीमाल मांगीलाल प्रजापत परमेश्वर फोगला शिव भगवान सोनी मुरारी लाल फोगला नंदकिशोर पांड्या व गौशाला के सदस्य उपस्थित रहे।

सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here