चूरू में सावन के पहले सोमवार को झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले

0
78

शहर के कई इलाकों में जलभराव, अगले दो दिन पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

चूरू। सावन के पहले सोमवार को चूरू जिले पर इंद्रदेव मेहरबान रहे। सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी रहा, जिसने दोपहर बाद रफ्तार पकड़ ली। दोपहर करीब 3:30 बजे दस मिनट की तेज बारिश हुई, इसके बाद शाम 4:30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक लगभग 40 मिनट तक जारी रही। अच्छी बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई।तेज बारिश के बाद लोहिया कॉलेज, भरतिया अस्पताल, जौहरी सागर, नेचर पार्क, नया बस स्टैंड और वृद्धाश्रम के सामने जलभराव की स्थिति बन गई। निकासी व्यवस्था की कमी के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।बारिश ने जहां खेती के लिए राहत दी है, वहीं शहरों में जलभराव और निकासी की समस्या प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। प्रशासन को अब त्वरित निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता है ताकि आम जनजीवन प्रभावित न हो।मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब कम दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है, जो अब पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर सक्रिय है। यह सिस्टम आने वाले 2-3 दिनों में पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई को कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना।वहीं 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में भी तेज बारिश का अनुमान।बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में: कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here