टाक बोले, प्रदेश सरकार माटीकला को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित, 60 मशीनें स्वीकृत, स्वरोजगार, प्रशिक्षण और शिक्षा पर दिया जोर
चूरू। श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक सोमवार को चूरू आए तथा जिला मुख्यालय स्थित प्रजापति भवन में आयोजित माटीकला कामगारों / दस्तकारों हेतु जागरूकता शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष टाक ने कहा कि प्रदेश सरकार माटीकला कामगारों को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित है। प्रदेश सरकार मिट्टी कला से जुड़े कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीन उपलब्ध करवा रही है। चूरू में 60 मशीनें स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि माटीकला सभी कलाओं में अपनी अनूठी पहचान रखती है। कामगारों को सक्षम बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें माटीकला से जुड़े विविध जानकारी साझा की जाएगी। हमारे कामगार माटीकला से जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि स्वरोजगार व आय वृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सकें। इसी के साथ उद्यम हेतु स्वरोजगार ऋण योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कामगार बच्चों की शिक्षा पूरी होने दें। नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा देकर सही दिशा प्रदान करें ताकि सामाजिक उन्नयन हो। उन्होंने जिले में मशीन वितरण के लाभार्थी माटीकला कामगारों का अभिनंदन किया। ओम सारस्वत ने कहा कि सरकार ने भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए बोर्ड का संचालन किया है। बोर्ड की जमीनी उपयोगिता है। हम योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं तथा और स्वरोजगार हेतु प्रेरित हों। राजस्थान सरकार युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उनके सुदृढ़ भविष्य के लिए संकल्पित है। सरकार ने असंख्य अवसर खोले हैं। परिवेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़कर हम रोजगार की संभावनाओं पर विचार करें। उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वरोजगार हेतु ऋण योजनाओं व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। नायब तहसीलदार महेंद्र गहलोत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविरों की जानकारी दी। इस अवसर पर कमला प्रजापत व संजय टाक ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान सुरेश प्रजापत, भानसिंह, लिखमीचंद, सुभाष, हनुमान, किशनलाल किरोड़ीवाल, कन्हैयालाल टाक सहित अन्य मौजूद रहे।
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा