बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, पूर्व विद्यार्थियों को भी किया गया अभिनंदित
चूरू।स्थानीय लोहिया मार्केट स्थित एस.के. मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान एल.एन. इन्दोरिया ने की। कार्यक्रम में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव शर्मा, अनिल शर्मा और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।संस्था प्रधान एल.एन. इन्दोरिया ने कहा कि स्कूल की स्थापना से लेकर अब तक बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एस.के. स्कूल के पूर्व छात्रों ने डॉक्टर, सीए और अन्य उच्च पदों पर जाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि संस्था आगे भी इसी परंपरा को जारी रखते हुए विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा और संस्कार देती रहेगी।प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार भी प्रदान करता है, जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सहशैक्षिक गतिविधियों को भी बराबर महत्व दिया जाता है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।इस अवसर पर स्कूल की पूर्व छात्रा संध्या शर्मा और मिंटू सिंह के राजकीय सेवा में चयन होने पर उनका विशेष अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि स्कूल में उत्कृष्ट परिणामों की परंपरा आगे भी बनी रहेगी।इस मौके पर पूनम माटोलिया, मिनाक्षी शर्मा, दीपक शर्मा, नारायण प्रसाद, अंकित, ज्योति महर्षि, ममता माटोलिया, श्वेता शर्मा, सुमिता शर्मा, कंचन ज्योति सेवदा, हेमलता सोलंकी, इमरान खान, समीर खान, राजवीर शर्मा, कुलवंत, चन्द्रशेखर इन्दोरिया, मोनिका चारण, जुबैर अली, अनु दाधीच, सोनिया, शबाना, अफसाना, आयशा, किरण चोपड़ा, अर्चना सोनी, ज्योति चौमाल सहित अनेक स्टाफ सदस्य, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश दाधीच ने किया।