चूरू की बीनासर, सातड़ा, नाकरासर व मोलीसर बड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत शिविर, बीनासर में चूरू विधायक हरलाल सहारण ने किया शिविर का अवलोकन, योजनाओं की दी जानकारी
चूरू, 24 जून। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में मंगलवार को चूरू की बीनासर, सातड़ा, नाकरासर व मोलीसर बड़ा ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत शिविर आयोजित किए गए। बीनासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आईटी सेंटर में आयोजित शिविर में चूरू विधायक हरलाल सहारण ने अवलोकन किया तथा उपस्थित जनसमूह को पखवाड़े के उद्देश्य तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।विधायक सहारण ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचें। प्रदेश सरकार अंत्योदय की संकल्पना के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा आयोजित यह शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ‘सबका साथ— सबका विकास’ की भावना से कार्य कर रही है और इस तरह के शिविरों से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों को लंबित कनेक्शन करने व पीएचईडी अधिकारियों को गांव का सर्वे कर लिकेज ठीक करने की बात कही।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा शिविर व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बीनासर, सातड़ा, नाकरासर व मोलीसर बड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी तथा योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन को लाभांवित होने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि मोलीसर बड़ा में आयोजित शिविर में खाता विभाजन के 10, नामांतरण के 15, खाता संशोधन के 6, सीमाज्ञान के 10, पंचायती राज के 07 पट्टा वितरण, 08 जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण, 07 जॉब कार्ड वितरण व वन विभाग द्वारा 150 पौधे वितरित किए गए। सातड़ा ग्राम पंचायत में 06 पंचायती राज के पट्टा वितरण, 15 पेंशन सत्यापन, 07 शौचालय फॉर्म, 15 पीएम आवास आवेदन पत्र प्राप्त कर निस्तारण किए गए। इसी के साथ विभाजन के 07, रास्तों के 06 प्रकरण, नामान्तरण के 14, कृषि विभाग द्वारा 20 मृदा नमूनों का संग्रहण, वन विभाग द्वारा 200 पौधे वितरण, 15 पेंशन प्रकरण, पशुपालन विभाग द्वारा 100 लंपी टीकाकरण, चिकित्सा विभाग द्वारा 32 बीपी शुगर जांच, 25 एनएफएसए आवेदन, विद्युत विभाग द्वारा 01 तार ठीक करने, पीएचईडी द्वारा 02 जलाशयों की सफाई की गई। इसी क्रम में बीनासर व नाकरासर में वर्षों पुरानी खातों की शुद्धियों का निस्तारण, अवरूद्ध रास्तों को खुलवाना, जन्म— मृत्यु प्रमाण— पत्र वितरण, लंबित जल कनेक्शन, मिट्टी के नमूने लेने सहित संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न कार्य किए गए।इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, बीपीओ महेन्द्रभान, नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, चुन्नीलाल, निजी सहायक सुरेश कुमार, विजेन्द्र सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे
चूरु महोत्सव 2025 संस्कृति . विरासत .सदभाव DAY 01
चूरु महोत्सव 2025 संस्कृति . विरासत . सदभाव Day 02
चूरु महोत्सव 2025 संस्कृति . विरासत . सदभाव Day 03
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद