पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा – भाजपा ‘चरैवेति चरैवेति’ के मंत्र पर करती है कार्य
चूरू। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण आयोजन के तहत बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री हरलाल सहारण को बीएलए-1 के रूप में नियुक्त किया गया।अपने संबोधन में श्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और ‘चरैवेति चरैवेति’ की भावना के साथ सतत सेवा और संगठन निर्माण में जुटी है। उन्होंने कहा कि बीएलए-2 की यह नियुक्ति पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका उद्देश्य चुनाव से पूर्व हर मतदाता तक पहुंचना और एक-एक वोट की चिंता करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़वाएं ताकि लोकतंत्र को सशक्त बनाया जा सके।विधायक श्री हरलाल सहारण ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग की घोषणा और पार्टी के निर्देशों के अनुरूप बूथ स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। यह प्रक्रिया लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।जिला संयोजक श्री नारायण बेनीवाल ने जानकारी दी कि हनुमानगढ़ जिले के सभी 240 बूथों पर बीएलए-2 की नियुक्ति पूर्ण कर ली गई है तथा सभी नियुक्त कार्यकर्ताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। कार्यक्रम में प्रधान श्री दीप चंद्र राहड़ सहित श्री सुनील ढाका, नवीन बेनीवाल, मंडल अध्यक्ष राकेश तालनिया, विजय कुमार कसवा, सुप्यार सिंह, दौलत राम प्रजापत, विद्याधर शर्मा, रामचंद्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।