देपालसर रोड़ की घटना, चालक ने कोतवाली थाने में दी शिकायत,
चूरू। शहर में शुक्रवार को जयपुर रोड स्थित पुलिया के पास एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर उसकी बुकिंग के पैसे छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित चालक वार्ड 40 निवासी 20 वर्षीय इरफान ने इस संबंध में कोतवाली थाने में तीन महिलाओं के खिलाफ परिवाद दिया है।पीड़ित इरफान के अनुसार, वह शहर में ऑटो चलाता है। शुक्रवार दोपहर उसे उसके किसी साथी ने जयपुर रोड पुलिया के नीचे देपालसर रोड़ से सवारी लेने के लिए बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचा, वहां पहले से मौजूद तीन महिलाओं ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और ऑटो के गल्ले में रखे करीब 1400–1500 रुपये छीन लिए।इरफान ने बताया कि घटना के दौरान उसने किसी तरह जान बचाई और अपना ऑटो वहीं छोड़कर भाग निकला। बाद में उसने यह पूरी जानकारी अपने अन्य ऑटो चालक साथियों को दी। इसके बाद शाम करीब 4 बजे इरफान अपने साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दी। घटना को लेकर स्थानीय ऑटो चालकों में रोष व्याप्त है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।